Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के धुर्वा मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल से लापता हुए दोनों बच्चे अंश (5) और अंशिका (4) का नौवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने से क्षेत्र में जनाक्रोश चरम पर पहुंच गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से बच्चों को नहीं ढूंढने के विरोध में अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को एचईसी क्षेत्र में आहूत बंदी से पूर्व शनिवार को मशाल जुलूस निकाल कर विराेध प्रदर्शन किया। मशाल जुलूस में धुर्वा क्षेत्र के सैकडों लोगों ने सडक पर उतर कर विरोध दर्ज कराया।
मशाल जुलूस मौसीबाड़ी खटाल से शुरू होकर झोपड़ी मार्केट, सेक्टर-2 मार्केट, पुराना विधानसभा होते हुए बिरसा चौक पहुंचा, जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष सभा आयोजित की गई। जुलूस का नेतृत्व समिति के संयोजक कैलाश यादव ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि 2 जनवरी से लापता दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए समाज लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं। यादव ने रविवार को संपूर्ण एचईसी औद्योगिक क्षेत्र बंद करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान बाजार, दुकानें, ऑटो और अन्य गतिविधियां ठप रहेंगी। बंद को सफल बनाने के लिए धुर्वा, जगन्नाथपुर और सेक्टर-2 के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। समिति ने प्रशासन से बच्चों की शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग की है।
मौके पर बबन यादव, रामकुमार सिंह, नंदन, विभाकर सिंह, अनिता यादव, उमेश यादव, गौरीशंकर यादव, परमेश्वर सिंह, मिंटू पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar