Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। मां फाउंडेशन के तत्वावधान में सिटी सेंटर क्लब रोड, रांची में शनिवार स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संस्था की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराने के साथ मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। डेंटल, स्त्री रोग (गायनोकोलॉजिस्ट), नेत्र रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन ने मरीजों की समुचित जांच कर उचित परामर्श किया।
इस अवसर पर डॉ सुमन दुबे, डॉ अर्चना पाठक, डॉ तुषार आर्या, डॉ हरेंद्र शर्मा, डॉ अनुज पाठक, डॉ पार्थ परितोष, डॉ नित्या तिवारी, डॉ सजीत कुमार, डॉ रिया, गीता, अश्विनी, कविता, नीलू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar