Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की ओर से आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता (अंडर–17 बालक एवं बालिका वर्ग) का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को परिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी।
उल्लेखनीय है कि 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता (अंडर–17 बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन 06 जनवरी से खेल गांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग स्टेडियम, रेंज–3 में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए हैं।
समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak