Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 10 जनवरी (हि.स.)। विगत आठ जनवरी की रात्रि जयनगर थानान्तर्गत पिपचो बाजार में बरामद शव और हत्या मामले का खुलासा हो गया है। इस मामले में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
कोडरमा एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी रतीभान सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शव बरामद होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। उक्त मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान संजु देवी, पति सुभाष राणा, साकिन बेको, थाना जयनगर, जिला कोडरमा ने शव की पहचान अपने पति सुभाष राणा के रूप में की।
घटना के संबंध में संजु देवी पति सुभाष राणा की ओर से थाना प्रभारी, जयनगर को दिये गये बयान पर जयनगर थाना (कांड सं 6/26 ) दर्ज की गयी। कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड का खुलासा एवं आराेपिताें की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से मामले में मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त आराेपित गौतम राणा को गिरफ्तार किया गया।
मामले में अबतक अनुसंधान से यह पाया गया कि कांड के मृतक सुभाष राणा अपने बहनोई गौतम राणा एवं गौतम राणा का फुफेरा भाई श्यामसुंदर राणा तथा विनोद यादव के साथ पीपचो बाजार में शराब का सेवन किये थे। इसके बाद श्यामसुंदर राणा तथा विनोद यादव चले गये। सुभाष राणा एवं गौतम राणा ने फिर दुकान से शराब खरीदकर शराब का सेवन किया।
इसी दौरान गौतम राणा ने सुभाष राणा की पत्नी के विषय में अश्लील एवं गंदी बातें की, जिससे दोनों में मारपीट हो गया तथा इसी बीच गौतम राणा ने पत्थर से वार कर दिया जिससे सुभाष राणा की मृत्यु हो गयी। घटनास्थल के पास से पुलिस टीम ने पत्थर बरामद किया, जो महत्वपूर्ण साक्ष्य है। मौके पर इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, जयनगर थाना प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर