मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इटकी में स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन
रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को इटकी प्रखंड में एक ओर जहां प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया, वहीं खंभा गांव में ग्रामीणों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने ग्र
योजनाओं का शिलान्यास करती मंत्री शिल्पी तिर्की सहित अन्य


रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को इटकी प्रखंड में एक ओर जहां प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया, वहीं खंभा गांव में ग्रामीणों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार का भरोसा दिलाया।

मंत्री ने इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन कर विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराना तथा अधिक से अधिक लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ना है।

उन्होंने बताया कि इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के रूप में उन्नत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से कई बार चर्चा हो चुकी है।

इटकी के बाद मंत्री ने विधायक निधि से खंभा गांव में धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया। साथ ही जामुन पतरा में श्मशान घाट शेड, गुलाम टोली में नाली निर्माण तथा टीकरा टोली में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की आधारशिला रखी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जंगली और दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण खंभा गांव में बुनियादी विकास कार्यों की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धुमकुड़िया भवन केवल एक संरचना नहीं होगा, बल्कि यह परंपरा, संस्कृति, गीत-संगीत, नृत्य और शिक्षा को बढ़ावा देने का केंद्र बनेगा, जहां रात्रि पाठशाला जैसी गतिविधियों का संचालन भी किया जा सकेगा।

कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar