मंच ने सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर बाबूलाल को सौंपा ज्ञापन
रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। हमर अधिकार मंच के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने झारखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति और लंबित मामलों की शीघ्र सुनवाई शुरू कराने की मांग को लेकर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष सह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा
बालूलाल को ज्ञापन सौंपते मंच के दीपेश सहित अन्य


रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। हमर अधिकार मंच के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने झारखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति और लंबित मामलों की शीघ्र सुनवाई शुरू कराने की मांग को लेकर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष सह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की।

मौके पर मंच के सदस्‍यों ने राज्‍य के 16 जिलों के 91 लोगों की ओर से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया।

मंच राज्य में जल्द से जल्द सूचना आयुक्तों की नियुक्ति करने की मांग की, ताकि आयोग में पिछले 5.5 वर्षों से लंबित 25 हजार से अधिक द्वितीय अपील और शिकायत मामलों की सुनवाई शुरू हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से आग्रह किया कि सूचना आयुक्त के पद पर गैर-नौकरशाह की नियुक्ति की जाए, जिन्हें विधि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में व्यापक ज्ञान और अनुभव हो।

मंच के अध्यक्ष दीपेश निराला ने कहा कि सेवानिवृत्त नौकरशाहों की नियुक्ति से निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है, क्योंकि कई मामलों में जन सूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय प्राधिकारी उन्हीं के अधीन कार्य कर चुके होते हैं।

बाबूलाल मरांडी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मंच के अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी और महासचिव उमाशंकर सिंह शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar