Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला भाजपा की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गीता बालमुचू ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सक्रिय भूमिका निभाते हुए शनिवार को मझगांव प्रखंड के बेनिसागर पंचायत अंतर्गत तिलकुटी टोला पहुंचकर हाथी के हमले में जान गंवाने वाले प्रकाश दास के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और भाजपा की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
गीता बालमुचू ने कहा कि हाथी के हमले की यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मौके से ही अंचलाधिकारी को फोन कर अंतिम संस्कार के लिए जरूरी प्रशासनिक सहयोग तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया तेज करने की बात कही।
उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान क्षेत्र में लगातार हो रही हाथियों की गतिविधियों पर भी चिंता जताई और कहा कि वन विभाग को स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और ग्रामीणों को समय पर अलर्ट करने की व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा नेता भूषण पाट पिंगुवा, पीताम्बर राउत, हेमंत कुमार केशरी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
सभी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एकजुट होकर सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक