उद्योग संवाद का आयोजन
समस्तीपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला में उद्योग की स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में उद्योग संवाद/वार्ता का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र, समस्तीपुर के सभाकक्ष में किया गया। उद्योग संवाद की
उद्योग संवाद/वार्ता का आयोजन


समस्तीपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला में उद्योग की स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में उद्योग संवाद/वार्ता का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र, समस्तीपुर के सभाकक्ष में किया गया।

उद्योग संवाद की शुरूआत परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार ने उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए की। राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय पार्ट -03 अन्तर्गत समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार के बिन्दुओं की जानकारी दी गई। महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत और बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति पर सक्षिप्त जानकारी दी गयी। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-03 के अन्तर्गत समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार, उद्योग एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उद्योग वार्त्ता करते हुए उद्योगों से जुडी समस्या एवं सुझाव पर विर्मश करने का अनुरोध किया गया। उद्योग संवाद/वार्ता में उद्यमियों द्वारा विभिन्न समस्या को उठाया गया, जिसमें औद्योगिक इकाईयों को नियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या, विधि व्यव्स्था की समस्या, परिवहन अन्तर्गत नो-इन्ट्री की समस्या, जिले के बड़े उद्योगों एवं बियाडा क्षेत्र में जल निकास (ड्रेनेज) की समस्या, बियाडा क्षेत्र भूमि की उपलब्धता, बैंकों से कोलेट्रल फ्री एवं सस्ते ब्याज दर पर ऋण, उद्योगों के लिए डेडिकेटेड इन्डस्ट्रियल पावर फीडर एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभूकों के द्वारा सरकारी विभागों में निविदा अन्तर्गत आपूर्ति योजनाओं में भागीदारी से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। साथ ही निवेशकों ने जिला स्तर पर सिंगल विंडो प्रणाली की मांग की ताकि लाईसेंस / पंजीकरण अन्य उद्योग संबंधी समस्याओं का समाधान एकल खिड़की से हो सके।

जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निदेश दिया कि बैठक में उठाई गई समस्याओं को शीघ्र समाधान किया जाय तथा उन्होनें कहा कि जो मुद्दे नीतिगत पहलु से संबंधित हैं उन्हें आगे भेजा जाय। उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निदेश दिया कि इस तरह का बैठक नियमित रूप से किया जाय तथा मुद्दा आधारित यथा जैसे विद्युत, बैंक, फुड लाईसेंस संबंधी उद्योग संवाद अलग अलग आयोजित करायें जिसमें संबंधित हितधारकों को बुलाकर लंबित मामलों का निपटारा करायें।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा विधि व्यवस्था से संबंधित मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए उसे निष्पादन करने हेतु आश्वासन दिया गया। संवाद के अन्त में जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी और सभी औद्योगिक एवं निवेश संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। यह उद्योग संवाद जिला में औद्योगिक विकास और निवेश को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपुर्ण कदम साबित होगा।

बैठक में अरविन्द प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, समस्तीपुर, क्षेत्रीय प्रबंधक, युनियन बैंक एवं स्टेट बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा, समस्तीपुर, कार्यपालक, विद्युत अभियंता, समस्तीपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा जिलान्तर्गत उद्यमियों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय