Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर–राउरकेला मार्ग पर संचालित इंडिया वन एयर का एक विमान शनिवार को राउरकेला से करीब आठ नॉटिकल मील पहले जल्दा के पास आपात (फोर्स) लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ। विमान में सवार सभी छह लोग—दो पायलट और चार यात्री—सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कारवैन 208 विमान (पंजीकरण संख्या VT-KSS) ने भुवनेश्वर से दोपहर 12:27 बजे उड़ान भरी थी। पायलटों द्वारा नियंत्रित तरीके से की गई आपात लैंडिंग को जान-माल की क्षति टलने का मुख्य कारण बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को राउरकेला के चिकित्सा संस्थानों में पहुंचाया गया।
प्रारंभ में तीन यात्रियों को जे.पी. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो पायलटों और एक यात्री को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) ले जाया गया। बाद में सभी छह को जे.पी. अस्पताल, राउरकेला में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां वे फिलहाल इलाज और चिकित्सकीय निगरानी में हैं। सभी की हालत स्थिर बताई गई है।
इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय , नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है। नियमों के अनुसार, एयरलाइन विस्तृत रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को सौंपेगी।
वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के अंतर्गत नागरिक उड्डयन निदेशालय ने स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से यात्रियों को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और एयरलाइन के साथ समन्वय करने की बात कही है। निदेशालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो सक्रिय है (लैंडलाइन: 0674-2596128, मोबाइल: 9861096371)।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की एक टीम भुवनेश्वर और कोलकाता से रवाना हो चुकी है और इसके शाम तक राउरकेला पहुंचने की संभावना है, जबकि एएआईबी की टीम बुधवार तक विस्तृत जांच के लिए पहुंचने की उम्मीद है। नागरिक उड्डयन निदेशालय के दो अधिकारियों को भी समन्वय के लिए राउरकेला भेजा गया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने स्थिति की समीक्षा करते हुए यात्रियों, पायलटों और संबंधित अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति जेना भी घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो