Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बरेली, 10 जनवरी (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली के तत्वावधान में आयोजित आईएमए विंटर स्पोर्ट्स वीक–2026 के अंतर्गत टेबल टेनिस, कैरम एवं डॉक्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिताओं में आईएमए बरेली के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल के साथ अनुशासन व सौहार्द का शानदार उदाहरण पेश किया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही। मिक्स्ड डबल्स फाइनल में डॉ. राजीव गोयल और डॉ. वंदना गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि डॉ. अंशु और डॉ. मृणिदा उपविजेता रहे। मेन्स डबल्स वर्ग में डॉ. विपिन और डॉ. पंकज कुमार ने डॉ. धर्मेन्द्र नाथ एवं डॉ. ऋषि जिंदल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वेटरन्स वर्ग में डॉ. जितेन्द्र अग्रवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए डॉ. धर्मेन्द्र नाथ को पराजित कर विजेता का खिताब जीता।
कैरम प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मिक्स्ड डबल्स फाइनल में डॉ. अरशद और डॉ. सुप्रिया विजेता बने, जबकि डॉ. धर्मेंद्र और डॉ. पारुल कामथन उपविजेता रहे। डबल्स मुकाबले में डॉ. अंशु और डॉ. इरफान की जोड़ी ने जीत दर्ज की। पुरुष सिंगल्स फाइनल में डॉ. इरफान ने डॉ. विभोर प्रधान को हराकर खिताब अपने नाम किया।
डॉक्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में बौद्धिक कौशल देखने को मिला। तीसरे राउंड के बाद डॉ. शशांक मिश्रा और डॉ. हर्षित अग्रवाल 3-3 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। आगामी राउंड में दोनों के बीच होने वाला मुकाबला टूर्नामेंट का निर्णायक माना जा रहा है।
आईएमए बरेली ने सभी विजेताओं, उपविजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से खेल और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार