Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जम्मू दक्षिण जिले ने त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
जिसमें विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) योजना पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव, राज्यसभा पुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और पंजाब के सह प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने योजना के प्रावधानों और ग्रामीण भारत के लिए इसके महत्वपूर्ण लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिव्या जैन, जिला सचिव विजय शर्मा और अन्य पार्टी अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने योजना के प्रति अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया और जम्मू के दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने की इसकी क्षमता की सराहना की। डॉ. नरिंदर सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि वीबी-ग्राम (जी) योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्रामीण भारत के परिवर्तन में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस योजना का उद्देश्य विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 के माध्यम से सीधे रोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान करके किसानों, कृषि श्रमिकों और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता