Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कूचबिहार, 10 जनवरी(हि.स)।कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन रविंद्रनाथ घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को उन्होंने महकमा शासक (एसडीओ) गोविंद नंदी को अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके पद छोड़ने को लेकर अटकलें तेज थी।
रविंद्रनाथ घोष के इस्तीफे के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि कूचबिहार नगरपालिका के नए चेयरमैन के रूप में तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर पांच के पार्षद दिलीप साहा को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
आगामी 13 जनवरी को कूचबिहार में अभिषेक बनर्जी की सभा प्रस्तावित है और सूत्रों के अनुसार इसके बाद ही तृणमूल कांग्रेस नए चेयरमैन के नाम की घोषणा कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि 2022 के कूचबिहार नगरपालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद रविंद्रनाथ घोष वार्ड नंबर आठ से पार्षद चुने गए थे और बाद में उन्हें चेयरमैन बनाया गया। शुरुआती दो साल कार्यकाल सामान्य रहा, लेकिन 2023 के पंचायत चुनाव के समय से ही पार्टी के भीतर मतभेद सामने आने लगे। आरोप है कि तृणमूल के जिला अध्यक्ष और पार्षद अभिजीत दे भौमिक के साथ उनके संबंधों में तनाव पैदा हो गया था।
कूचबिहार शहर में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ोतरी को लेकर तृणमूल जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, जिससे शहर में भारी विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद यह टकराव और बढ़ गया। व्यापारिक संगठनों के साथ भी चेयरमैन का विवाद सामने आया। प्रॉपर्टी टैक्स वृद्धि को लेकर अभिजीत दे भौमिक ने मुख्यमंत्री से दोबारा शिकायत की थी। मामला तब और गंभीर हो गया, जब पिछले नवंबर में जिला अध्यक्ष ने स्वयं संदेश भेजकर रविंद्रनाथ घोष को पद छोड़ने का निर्देश दिया।
सूत्रों के अनुसार, उस समय रविंद्रनाथ ने कहा था कि जब तक पार्टी सुप्रीमो स्वयं नहीं कहेंगी, वह इस्तीफा नहीं देंगे।
इसी खींचतान के बीच शनिवार को उन्होंने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस पूरे मामले पर अब तक रविंद्रनाथ घोष की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वहीं, पार्टी के प्रवक्ता पार्थप्रतिम राय ने कहा, रविंद्रनाथ घोष पार्टी के विश्वस्त कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भरोसेमंद सिपाही हैं। पार्टी के निर्देश का सम्मान करते हुए उन्होंने कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी जब जो जिम्मेदारी देती है, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार