निःशुल्क रक्त जांच शिविर में 150 लोगों का हुआ मुफ्त रक्त जांच
अररिया, 10 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज तेरापंथ भवन में तेरापंथ समाज की ओर से फोर्ब्स डायग्नोस्टिक लैब के सहयोग से शनिवार को एकदिवसीय निःशुल्क ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीबन 150 लोगों ने अपने ब्लड की जांच कराई। तेरापंथ समाज 35 वर्षों
अररिया फोटो:रजत जांच कराने के लिए कतारबद्ध


अररिया फोटो:उदघाटन सत्र


अररिया, 10 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज तेरापंथ भवन में तेरापंथ समाज की ओर से फोर्ब्स डायग्नोस्टिक लैब के सहयोग से शनिवार को एकदिवसीय निःशुल्क ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीबन 150 लोगों ने अपने ब्लड की जांच कराई।

तेरापंथ समाज 35 वर्षों से निरंतर निःशुल्क होम्यो सेवा कर रही है,जहां डॉक्टर परामर्श व दवाई निशुल्क दी जाती है।इसके अलावे हरेक साल तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान की दिशा में सकारात्मक कार्य किया जा रहा है।आगामी 4 फरवरी को कैंसर जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम व जागरूकता के लिए पेप्समेयर टेस्ट भी निशुल्क आयोजन की जानकारी तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा ने तेरापंथ महिला परिषद की ओर से आयोजित किए जाने की जानकारी दी।

शनिवार को लगे कैंप में करीबन 150 लोगों ने रक्त जांच करवाया। फोर्ब्स डायग्नोस्टिक लेब से डॉक्टर मनीष कुमार दास ने अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाते हुए सभी के ब्लड सैंपल लेकर जांच किए। डॉक्टर मनीष ने इस तरह के कैम्प से समाज में सेवा करने का मौका बताते हुए आयोजक को साधुवाद दिया साथ ही आगे भी ऐसे कैम्प आयोजन को लेकर अपनी रुचि जताई। सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के ब्लड कैंप के आयोजन से लोगों में हो रही बीमारियों का आसानी से पता चला चल सकता है। सभा मंत्री मनोज भंसाली ने कहा कि तेरापंथ समाज हमेशा से ही इन सब कार्यों में सभी से एक कदम आगे रखता है। भविष्य में भी इसी तरह के और भी शिविर तेरापंथ समाज के द्वारा लगाए जाएंगे।

कैंप के कुशल संचालन में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, पीयूष डागा, हर्ष मालू, देवम डागा, ऋषभ सिंघी, साथ ही सभा से बछराज राखेचा, भास्कर मेहनोत, दीपक समदरिया, निर्मल मराठी, अनूप बोथरा, शांतिलाल चंडालिया, सरिता सेठिया, सारिका बैद, सबिता मेहनोत, अनीता बैद, विनीता बच्छावत, आदि का विशेष उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर