Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरमेल सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी गांव हेलुआ, तहसील पेहवा, जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। शनिवार को इकनॉमिक सेल प्रभारी निरीक्षक सन्दीप ने बताया कि इस बारे में सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव समैण, तहसील टोहाना ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपी सतीश सिंह, गुरमेल सिंह और मजेन्द्र सिंह ने उनके बेटे अंकुश को अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे और 7 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करवाए। आरोपीयों ने उनके बेटे को अलग-अलग देशों में भेजकर कई सप्ताह तक प्रताडि़त किया और पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज कब्जे में रखकर धमकाया। प्राथमिक जांच और गवाह बयानों के आधार पर 24 अक्टूबर 2025 को धारा 316(2)/318(4)/61(2) बीएनएस के तहत थाना सदर टोहाना में दर्ज किया गया था। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा