Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा रविवार 11 जनवरी को आयोजित होने वाली पर्यावरण संरक्षण मंडल के रसायनज्ञ के रिक्त पदों की लिखित भर्ती परीक्षा के लिए बस्तर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े इंतजाम सुनिश्चित किए हैं। बस्तर कलेक्टर एस. हरिस के निर्देशानुसार इस परीक्षा को पूर्णतः नकल मुक्त बनाने और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से एक विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जो रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेगा। प्रशासन का यह कदम प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए गठित इस उड़नदस्ता दल का नेतृत्व जगदलपुर के नायब तहसीलदार डोमन लाल करेंगे, जिनके साथ सहयोग के लिए भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक ब्रजभूषण देवांगन और रक्षित केंद्र के सहायक उप निरीक्षक दिलीप साहू को भी तैनात किया गया है। यह टीम विशेष रूप से शहर के परीक्षा केंद्रों शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण करेगी । प्रशासन ने दल को सख्त हिदायत दी है, कि वे न केवल परीक्षा कक्षों के भीतर जांच करें, बल्कि परीक्षा केंद्रों के गेट और बाहरी परिसर में भी कड़ी निगरानी रखें ताकि बाहर से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नकल सामग्री पहुंचाने की कोशिश न हो सके। प्रशासनिक आदेशों के तहत इस निरीक्षण प्रक्रिया को समयबद्ध और रिपोर्ट-आधारित बनाया गया है। उड़नदस्ता दल को अपनी निरीक्षण कार्यवाही पूरी करने के बाद, परीक्षा समाप्ति के मात्र दो घंटे के भीतर निर्धारित प्रपत्र में पूरी जानकारी भरकर जिला समन्वयक केंद्र, शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज, जगदलपुर में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे