Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा लाभ का लालच देकर करीब 38 लाख रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि साइबर थाना एनआईटी में सैनिक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि पिछले दिनों वह व्हाट्सएप के माध्यम से दो ग्रुपों से जुड़ा। ग्रुप के एडमिन द्वारा उसे बताया गया कि यदि वह उनके बताए तरीके से शेयर मार्केट में निवेश करता है तो उसे 800 प्रतिशत तक लाभ मिल सकता है। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। कुछ ही दिनों में उसे निवेश एप पर भारी मुनाफा दिखाया जाने लगा। जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे निकालने की बात कही तो उससे टैक्स व कमीशन के नाम पर और पैसे मांगे गए, तब उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। शिकायतकर्ता द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कुल 38 लाख आठ हजार रुपये ठगों को भेजे गए थे। शिकायत के आधार पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी जगदीश गिरी, निवासी गांव कुम्हार खेड़ा, जिला चित्तौडग़ढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध करवा रखा था। आरोपी के खाते में ठगी की राशि में से छह लाख पांच हजार रुपए रुपये आए थे। आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर