Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम नहर के पुल पर एक तेज स्पीड डंपर ने साइकिल से ड्यूटी जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर छोडक़र फरार हो गया। मृतक की पहचान भूदत्त कॉलोनी निवासी सुभाष शर्मा (50) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति सुभाष सेक्टर-6 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और रोज की तरह शनिवार सुबह साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह सेक्टर-3 स्थित गुरुग्राम नहर के पुल पर पहुंचा, पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुभाष सडक़ पर गिर गया और डंपर के पहियों के नीचे आ गया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि,सूचना मिलते ही चावला कॉलोनी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर