Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में
शनिवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में ज्ञापन साैंपते
हुए कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर मंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दाैरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कल्पनाथ राय के निधन के बाद मऊ जिले में विकास कार्य ठप पड़ गए थे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अब जिले को सजाने और संवारने का काम कर रहे हैं, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से वे साजिश के तहत सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री को बदनाम कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र