Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 10 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के थाना छप्पर क्षेत्र के गांव हरगढ़ में पिछले साल 19 जुलाई को एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सामान्य घटना हत्या में बदल गई है। शुरू में मामला सामान्य मौत का प्रतीत हो रहा था, लेकिन परिजनों की शिकायत और गहन जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि महिला की मौत हत्या के कारण हुई थी।
उप पुलिस अधीक्षक रादौर आशिष चौधरी ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच अपराध शाखा-1 यमुनानगर को सौंपी गई थी। जांच के दौरान सामने आए ठोस सबूतों के आधार पर 6 जनवरी 2026 को थाना छप्पर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने 9 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र मांगे राम, निवासी गांव मामली कला को गांव तिम्हों के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह वारदात अपनी प्रेमिका शिवानी के साथ मिलकर की। शिवानी आरोपी के गांव की रहने वाली है और उसकी शादी करीब दो वर्ष पहले गांव हरगढ़ निवासी जितेंद्र से हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला आरोपी शिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी आशिष चौधरी के अनुसार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हत्या की साजिश, घटनाक्रम और वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार