मेला रामनगरिया में प्रभारी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रदर्शनी में 40 स्टाल लगाए गए फर्रुखाबाद ,10 जनवरी हि. स.। गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने किया । इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी में 40 स्टाल लगाए गए,जिसमें स्वयं सहा
उद्घाटन करते मंत्री जयवीर सिंह


प्रदर्शनी में 40 स्टाल लगाए गए

फर्रुखाबाद ,10 जनवरी हि. स.। गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने किया । इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी में 40 स्टाल लगाए गए,जिसमें स्वयं सहायता समूह की तरफ से एक जिला एक उत्पाद का स्टाल लगाया गया ।जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदर्शनी का घूम-घूम कर अवलोकन किया, और यहां आने वाले कल्पवासियों को विकास तथा प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी देखकर प्रसन्नता जाहिर की ।

बताते चलें कि एक माह तक लगने वाले इस माघ मेले में आने आने वाले कल्पवासियों को प्रदेश सरकार की बहुउद्देशीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । मेला में तकरीबन 50000 कल्पवासी डेरा डाले हुए हैं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मेले में सब तरह की व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है । जिला प्रशासन कानून व्यवस्था से लेकर कल्पवासियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। मेले में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले को और भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे । मेले में आने वाले कल्पवासियों की सुरक्षा करना और उन्हें सुविधाएं देना जिला प्रशासन का कर्तव्य है। इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद अब प्रशासनिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे। जिनका लाभ कल्पवासी व क्षेत्र वासी उठा सकते हैं। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाकचाैबन्द है । कल्पवासियों के स्नान करने से लेकर उनके आने-जाने पर भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेला की सुरक्षा के लिए अलग से कोतवाली और चौकियां खोली गई हैं। जिन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मेले में सुरक्षा के नाम पर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar