Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अंबिकापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल ने शनिवार को जनपद पंचायत लखनपुर के सभा कक्ष में उदयपुर एवं लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की कार्यवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सामुदायिक शौचालयों को शीघ्र चालू कर पूर्ण करने, ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को सुचारू करने तथा यूजर चार्ज की नियमित वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बिहान योजना के तहत ग्रामीण परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने, समूहों का बैंक लिंकेज कराने एवं नए समूहों के गठन पर विशेष जोर दिया गया।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए गांवों में अधिक से अधिक आजीविका डबरी के कार्य स्वीकृत कर शुरू कराने को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 90 दिवस के मस्टर रोल जारी करने की कार्यवार समीक्षा करने तथा निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय-सीमा में पूर्ण कर मूल्यांकन के पश्चात सामग्री भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।
सर्व शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की गई और सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समर्थ पोर्टल पर समस्त प्रविष्टियां समय पर करने, ग्राम पंचायतों में सभी प्रकार के रजिस्टरों का समुचित संधारण करने तथा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन अटल डिजिटल सेवा केंद्रों को शीघ्र पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने तथा नवीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमन आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों को समय पर पूर्ण कराने तथा हितग्राहियों के बैंक खातों को केवाईसी से सही ढंग से लिंक कराने के निर्देश दिए गए। लखनपुर विकासखंड में 1755 तथा उदयपुर विकासखंड में 1156 आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
बैठक में उपसंचालक पंचायत, उदयपुर एवं लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी सहित दोनों जनपद पंचायतों के सभी ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह