Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। थाना इसराना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से ट्यूबवेल कनेक्शन ट्रांसफर कराने के आरोपी को शनिवार काे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान भादड़ गांव निवासी ईश्वर के रूप में हुई है।
थाना इसराना प्रभारी महिपाल ने बताया कि युएचबीवीएन इसराना सब डिविजन में तैनात एसडीओ ने थाना में शिकायत देकर बताया था कि भादड़ गांव निवासी ईश्वर पुत्र अमर सिंह ने कनेक्शन चेंज कराने की फाईल लगाई थी। जिसमें साथ में नफे सिंह पुत्र अमर सिंह का शपथ पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर जमा किया था। नफे सिंह ने लिखित में शपथ पत्र दिया है कि कनेक्शन चेंज कराने में जो शपथ पत्र दिया है उस पर उसके हस्ताक्षर नहीं है। विभाग द्वारा इस संबंध में ईश्वर पुत्र अमर सिंह को स्थिति स्पष्ट के लिए तीन बार नोटिस भेजा जा चुका था। उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
उन्होंने बताया कि ईश्वर सिंह ने फर्जी शपथ पत्र लगाकर कनेक्शन चेंज कराया है। बिजली विभाग के साथ धोखाधड़ी की है। थाना इसराना में एसडीओ की शिकायत पर ईश्वर के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी ईश्वर को गिरफतार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा