Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन सगे भाइयों को क्राइम ब्रांच ने बिहार से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित शातिर किस्म के अपराधी हैं और वारदात के बाद से लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे। अदालत द्वारा इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके थे।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार यह मामला अकबर नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय पहले हुए झगड़े के बाद आरोपित मनीष और राजेश ने उसे और उसके भाई राजा को जान से मारने की धमकी दी थी। 20 सितंबर 2025 को जेजे कॉलोनी, बवाना में यह धमकी हकीकत में बदल गई। आरोपित मनीष अपने दोनों भाइयों राजेश और राजा तथा अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पहले से साजिश के तहत हमला कर दिया। इस हमले में अकबर के करीबी दोस्त बादशाह पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए गए। गंभीर रूप से घायल बादशाह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हत्या के बाद तीनों आरोपित फरार हो गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की एनडीआर यूनिट की एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपित मनीष थाना बवाना का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं। यह भी पता चला कि तीनों आरोपित मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपित बिहार के बेगूसराय जिले में छिपे हुए हैं। लगातार प्रयासों के बाद 8 जनवरी की शाम तीनों आरोपित मनीष, राजेश उर्फ हड्डी और राजा को बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित मनीष ने बताया कि कुछ महीने पहले अकबर और उसके भाई राजेश उर्फ हड्डी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें राजेश घायल हो गया था। इसी रंजिश के चलते तीनों भाइयों ने अकबर और उसके साथियों को खत्म करने की योजना बनाई और चाकुओं से हमला किया। फिलहाल तीनों आरोपितों से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस उनके अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी