Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नूंह, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से नूंह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुलाकात करके नूंह आने का न्यौता दिया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी ने केंद्रीय मंत्री को नूंह जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि यह क्षेत्र विकास की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है और केंद्र सरकार की योजनाओं से यहां बड़े स्तर पर बदलाव संभव है।
उन्होंने जिले में बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विकास कार्यों को गति देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को फिरोजपुर झिरका आगमन का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने कहा कि मंत्री के दौरे से न केवल जिले के लोगों में उत्साह बढ़ेगा, बल्कि विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने भी नूंह जिले के विकास के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए उचित समय पर दौरे का आश्वासन दिया। मुलाकात को जिले के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में नूंह और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में विकास योजनाओं को और मजबूती मिलेगी तथा आम जनता को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया