Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 10 जनवरी (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की एवं सांसद कालीचरण मुंडा ने गत दिनों पड़हा राजा सोमा मुंडा की हुई हत्या तथा डोड़मा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत सुनील भेंगरा एवं फादर के सहकर्मी के परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से बातचीत की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने खूंटी के पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर सोमा मुंडा की हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर पार्टी हर स्तर पर सहयोग करेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी के चलागी एवं डोड़मा गांव में मृतकों के स्वजनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासन से त्वरित समाधान की अपील की।
मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रमा खलखो, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन तोपनो, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा