कांग्रेस चलाएगी 45 दिनों का मनरेगा बचाओ अभियान,संवाद, धरना प्रदर्शन से लेकर रैली तक होगी आयोजित
अररिया 10 जनवरी(हि.स.)। कांग्रेस पूरे देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अर्थात मनरेगा को बचाने को लेकर 45 दिनों का अभियान चलाएगी।जिसके तहत प्रेस कांफ्रेंस,धरना प्रदर्शन से लेकर संवाद और रैली तक आयोजित होगी।8 जनवरी से पीस
अररिया फोटो:कांग्रेस का पीसी


अररिया 10 जनवरी(हि.स.)। कांग्रेस पूरे देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अर्थात मनरेगा को बचाने को लेकर 45 दिनों का अभियान चलाएगी।जिसके तहत प्रेस कांफ्रेंस,धरना प्रदर्शन से लेकर संवाद और रैली तक आयोजित होगी।8 जनवरी से पीसीसी सत्र की तैयारी को लेकर बैठक कर इसका आगाज किया जाएगा।जबकि हर राज्य में 7 से 15 फरवरी तक विधानसभा घेराव के साथ 16 से 25 फरवरी तक एआईसीसी जोनल मेगा रैलियां आयोजित की जाएगी।जानकारी अररिया जिला कांग्रेस अध्य्क्ष शाद अहमद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव,नगर अध्यक्ष अमितेश आनंद,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, करण कुमार पप्पू,कांग्रेस नेत्री सह पार्षद काजल गुप्ता,प्रदीप कर्ण, टनटन गुप्ता,कंचन विश्वास,दिलीप पासवान आदि मौजूद थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल के हवाले से जिलाध्यक्ष श्री अहमद ने बताया कि मनरेगा भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा है।जो गरीब और वंचित लोगों को रोजगार का कानूनी अधिकार दिया।लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने वी-बी-जी रामजी कानून के जरिए इस अधिकार को सरकारी मेहरबानी में बदल दिया। उन्होंने कहा कि इस जन विरोधी फैसले का देश के हर गांव में विरोध करने और 45 दोनों का देशव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान चलाने का कांग्रेस ने निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मामले में स्पष्ट मांग है कि केंद्र सरकार इस फैसिलिटी को पूरी तरह से वापस ले।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि 8 जनवरी को पीसीसी स्तर की तैयारी की बैठक होगी।उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को जिले में एक दिन का उपवास कार्यक्रम,12 से 29 जनवरी तक पंचायत प्रतिनिधियों और मनरेगा मजदूरों के साथ संवाद कार्यक्रम,30 जनवरी शहीद दिवस को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना किया जाएगा।वहीं 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तर पर मनरेगा बचाओ प्रदर्शन,7 से 15 फरवरी तक राज्य में विधानसभा का घेराव और 16 से 25 फरवरी तक एआईसीसी मेगा रैलियां आयोजित किए जाने के कार्यक्रम तय किया गया है।

जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि देश की जनता मनरेगा को खत्म करने की कोशिशें के खिलाफ है और जब तक सरकार यह बदलाव वापस नहीं लेती, तब तक कांग्रेस अपने संघर्ष को जारी रखेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर