Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सुलतानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में शनिवार को थाना बन्धुआकला पुलिस टीम ने चंदौकी ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर एक युवक को अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक विष्णु प्रभाकर मिश्रा उर्फ अमन ग्राम चकहरदी मजरा दाउदपुर का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इस मामले में उसके खिलाफ थाना बन्धुआकला पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर हत्या के प्रयास, लूट, षड्यंत्र और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त