बगैर सहमति के पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाने, कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बीजापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने जिले में इन दिनों वन विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार पेड़ों की कटाई करवाये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। विधायक विक्रम मंडावी ने मु
कांग्रेस  विधायक विक्रम मंडावी


बीजापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने जिले में इन दिनों वन विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार पेड़ों की कटाई करवाये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, कि वन विभाग द्वारा बिना ग्राम सभा और ग्रामीणों की सहमति के बिना पेड़ों की कटाई हो रही है, जिसपर तत्काल रोक लगाई जाए।

विधायक ने बिना ग्राम सभा की अनुमति के हो रहे अवैध वनों की कटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक मंडावी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बीजापुर जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पेसा कानून लागू है। ऐसे में वन विभाग द्वारा ग्राम सभा और ग्रामीणों की सहमति के बिना फलदार पेड़ों महुआ, तेंदू, शीशम, सागौन, आंवला, हल्दू, बीजा जैसे बेस कीमती पेड़ों की अवैध कटाई कराई जा रही है। जबकि ग्रामीण लगातार इस कटाई का विरोध कर रहे है, इसके बावजूद उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। विक्रम मंडावी ने पत्र के माध्यम से इसे अवैध कटाई बताते हुए विभाग से सभी प्रक्रिया को गोपनीय रखने के साथ-साथ कूप की श्रेणी और प्रोजेक्ट को गोपनीय रखने का आरोप लगाते हुए इस अवैध कटाई को तत्काल रुकवाते हुए आरोपिताें पर कार्रवाई करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे