Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के तिलैया थाना अंतर्गत असनाबाद के तुरिया मुहल्ला में एक व्यवसायी ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान बजरंगी विश्वकर्मा (५५) के रूप में की गई है।
मृतक के पुत्र योगेश कुमार ने बताया कि उनके पिता बक्सा बनाकर बेचने का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार की शाम वे अपने दुकान से काम कर वापस घर लौटे और सारा परिवार रात का खाना साथ में खाकर सोने चला गया। योगेश ने बताया कि उनके पिता ने उनकी मां को डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढाकोला स्थित उनके मायके किसी कार्य के लिए भेज दिया था और वह अपने कमरे में अकेले ही सोए हुए थे। घर पर योगेश, उसका छोटा भाई और दादी मौजूद थे।
शनिवार की सुबह जब काफी देर होने के बाद भी बजरंगी विश्वकर्मा नहीं उठे तो योगेश ने उनके कमरे के बाहर से आवाज लगाई। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो योगेश ने दरवाजे को धक्का देकर अंदर प्रवेश किया। जैसे ही योगेश कमरे के अंदर प्रवेश किया तो उसने देखा कि उसके पिता अचेत अवस्था में पड़े हुए थे, उनके मुंह से झाग निकल रहा था। उसने अपनी दादी, छोटे भाई और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। जब तक सब लोग वहां पहुंच पाते उसके पिता की मौत हो चुकी थी। उसने बताया कि उसके पिता कुछ लोगों से कर्ज लेकर अपने व्यापार में पैसा लगाए हुए थे और कर्ज की मोटी ब्याज सूदखोरों को दे रहे थे। उन्होंने बताया कि करमा के रहने वाले संजय यादव नामक एक व्यक्ति ने उन्हें कुछ पैसे कर्ज पर दिए थे, जिसको लेकर संजय यादव उनके पिताजी पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे। इन्हीं सब बातों से तंग आकर पिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इधर, घटना की सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस को मृतक के कमरे से टैबलेट की रैपर भी बरामद हुई है, जिसकी पुलिस मेडिकल एक्सपर्ट से जांच करा रही है।
इधर, मृतक के पुत्र की ओर से संजय यादव के ऊपर लगाए गए आरोपों को संजय यादव ने बेबुनियाद बताया है। संजय यादव ने कहा कि उन्होंने बजरंगी विश्वकर्मा को कुछ साल पहले उनकी पुत्री की शादी के लिए एक लाख रुपए कर्ज के रूप में दिया गया था, जिसे बजरंगी ने वापस कर दिया था। फिलहाल उनका बजरंगी विश्वकर्मा से किसी प्रकार का लेनदेन नहीं था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर