Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 10 जनवरी (हि.स.)।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव के समीप शुक्रवार देर रात टाटा–पटमदा मुख्य सड़क पर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह दुर्घटना किसी अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक बाइक चालक के सिर पर हेलमेट लगा हुआ था, इसके बावजूद उसके सिर में गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून फैल गया था। दुर्घटना के बाद बाइक और युवक सड़क किनारे एक नाले में जा गिरे।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना बोड़ाम थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने हलूदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर (जेएच 05 बीबी-2198) है। वाहन के कागजात के आधार पर बाइक मालिक का नाम संजय कुमार महतो बताया जा रहा है, जिनका पता बालीगुमा, एमजीएम मानगो थाना क्षेत्र का है। हालांकि मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में गंभीर चोट लगना और मौके पर ही मौत होना इस बात की ओर इशारा करता है कि बाइक को किसी भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी होगी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक