Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- अधीक्षण अभियंता ने बिल राहत शिविर में उपभोक्ताओं को दी योजना की जानकारी
- अब तक 14 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने कराया योजना के लाभ के लिए पंजीकरण
चित्रकूट, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही बिजली बिल राहत योजना से बिजली बिल बकायेदारों को भारी छूट का ऑफर दिया जा रहा है। सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के साथ बकाया मूलधन में भी भारी छूट दी जा रही है। इसके साथ ही बिजली चोरी का केस भी खत्म किया जा सकता है। ऐसे में इस याेजना का चित्रकूट जनपद के उपभाेक्ता बराबर लाभ उठा रहे हैं और अब तक विभाग काे याेजना के तहत आठ कराेड़ रुपए से अधिक की वसूली हाे चुकी है।
चित्रकूट विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता आर के यादव ने शनिवार काे बताया कि यूपी बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बकाया में छूट की अवधि बढ़ा दी गई है। उपभोक्ता 4 जनवरी से 31 जनवरी तक द्वितीय चरण में पंजीकरण करा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। अधीक्षण अभियंता आर के यादव ने बताया कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता, जिनका लोड 2 किलोवाटर तक है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा, जबकि 1 किलोवाट तक के दुकानदार भी एकमुश्त समाधान योजना के दायरे में होंगे। इसमें बिजली बकाया में 100 फीसदी सरचार्ज में माफी मिलेगी, जबकि बकाया के मूलधन में भी 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। बिजली बकाये की रकम को आसान किस्तों यानी ईएमआई में भुगतान करने की सुविधा भी दी जा रही है। बिजली मीटर रीडिंग भी दुरुस्त होगी। बिजली विभाग की ओर से बढ़े हुए बिजली बिल को औसत खपत के अनुसार कम कराने का अवसर भी मिल रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं काे ज्यादा बिजली बिल आने और मीटर तेजी से भागने जैसी आशंकाएं भी दूर होंगी। बिजली चोरी के दर्ज मुकदमों में भी राहत देते हुए बकाया चुकाने का मौका भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर बिजली उपभोक्ता को किसी तरह का संदेह या सवाल मन में है तो वो बिजली विभाग का 1912 हेल्पलाइन नंबर डायल कर जानकारी ले सकता है। बिजली विभाग जाकर भी जानकारी ली जा सकती है। बिजली बकाये में छूट के लिए दो हजार रुपये का पंजीकरण शुल्क रखा गया है। ये धनराशि भी आपके बकाया बिजली बिल में समायोजित कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड 1 फरवरी से 28 फरवरी तक तीसरा चरण भी चलाएगा। जिसमें मूल धन में 15 फीसदी छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट जनपद के 14 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं ने ओटीएस में पंजीकरण कराया है। जिनसे अब तक कुल 8 करोड़ 40 लाख बकाया धन राशि जमा कराई जा चुकी है।
अधीक्षण अभियंता द्वारा कसहाई पवार हाउस में आयोजित कैंप के निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं को शासन की महत्वाकांक्षी बिजली बिल राहत योजना की जानकारी दी गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह शासन की अब तक की ऐतिहासिक योजना है। जिसमें सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के साथ साथ मूल धन में भी 25 से 15 फीसदी तक छूट मिल रही है। कैंप में अवर अभियंता अर्पित पटेल, लिपिक मंदीप कुमार, समाजसेवी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल