Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। कटिहार रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया। इस अवसर पर मंगल पांडेय ने सोमनाथ मंदिर की अटूट आस्था के गौरवशाली 1000 वर्ष पूर्ण होने पर कटिहार के मिर्चयाइबारी स्थित अंबेडकर चौक के पंचदेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर मंगल पांडेय ने कहा कि सोमनाथ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग होने के साथ-साथ सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत भी है। बीते हजार वर्षों में इस मंदिर पर कई हमले हुए, लेकिन यह हर बार उठ खड़ा हुआ। यह हमारी सभ्यतागत अमरता और कभी हार न मानने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार वर्ष होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाने का निर्णय लिया है, ताकि हमारी भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुँचाया जा सके।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह