भोपाल : राजा भोज एयरपोर्ट पर आधुनिक आईएलएस-2 शुरू, खराब मौसम में भी उड़ानों को मिलेगी राहत
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.) । राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। यहां अत्याधुनिक कैटेगरी-2 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस-2) की स्थापना कर दी गई है। इस सिस्टम के चालू होने से खराब मौसम, कोहरा और कम दृश्यता
राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल


भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.) । राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। यहां अत्याधुनिक कैटेगरी-2 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस-2) की स्थापना कर दी गई है। इस सिस्टम के चालू होने से खराब मौसम, कोहरा और कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के लेट होने या रद्द होने की समस्या पर काफी हद तक रोक लगेगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, अब विमान पायलटों को रनवे से करीब 350 मीटर की दूरी तक भी सुरक्षित लैंडिंग की सुविधा मिल सकेगी। इससे विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में होने वाली उड़ानों की देरी की समस्या कम होगी। पिछले दिसंबर-जनवरी के दौरान भोपाल एयरपोर्ट पर कोहरे और मौसम खराब होने के कारण कई उड़ानें समय पर नहीं उतर पाती थीं।

आईएलएस-2 सिस्टम के संचालन से पहले इसके लिए एयरपोर्ट कर्मियों और संबंधित स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। यह सिस्टम वर्तमान में देश के चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर ही उपलब्ध है और मध्य प्रदेश में इसे स्थापित करने वाला राजा भोज एयरपोर्ट पहला एयरपोर्ट बन गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) पिछले तीन वर्षों से भोपाल एयरपोर्ट पर मौसम संबंधी उपकरणों और तकनीकी सुविधाओं को उन्नत करने की दिशा में काम कर रही थी। पहले उपकरणों की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध न होने के कारण काम में देरी हुई, लेकिन अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया सिस्टम पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि आईएलएस-2 के माध्यम से पायलटों को स्वचालित मौसम अपडेट और सटीक लैंडिंग जानकारी मिलती रहेगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उड़ानों की नियमितता भी बेहतर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत