दिवंगत सोमा मुंडा के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
खूंटी, 10 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार ने शनिवार को दिवंगत आदिवासी नेता सोमा मुंडा के गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वन
दिवंगत सोमा मुंडा के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी


खूंटी, 10 जनवरी (हि.स.)।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार ने शनिवार को दिवंगत आदिवासी नेता सोमा मुंडा के गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। बाबूलाल मरांडी ने बताया कि स्वर्गीय सोमा मुंडा की बेटी की पढ़ाई का खर्च वे स्वयं वहां करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाना प्रभारी से लेकर बड़े अधिकारी अवैध वसूली में व्यस्त हैं। बाबूलाल मरांडी ने वहीं से खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो से फोन पर बात की और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

जारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा