जनता का साथ ही हमारी ताकत: धनंजय गावडे
BVA's election campaign in Nalasopara
चुनाव प्रचार के दौरान समर्थक।


- बविआ के प्रत्याशी ने पैनल के लिए मांगे वोट

मुंबई, 10 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने-अपने प्रभागों में वोटरों को रिझाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में वीवीसीएमसी प्रभाग क्रमांक 16 से बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के प्रत्याशी धनंजय गावडे ने जमकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। गावडे ने कहा कि मैं पहले भी जनता के हक के लिए लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आपका साथ ही हमारी ताकत है। आप मुझे याद करो, मैं सेवा में हाजिर रहूंगा। इस दौरान उन्होंने अपने पैनल के अन्य प्रत्याशियों शेखर भोईर, किरण तिवारी और धनश्री पाटेकर के लिए भी वोट मांगे। गावडे ने बविआ के चुनाव चिह्न शिटी पर वोट देकर सभी प्रत्याशियों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार