Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दंतेवाड़ा, 10 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान के तहत आज शनिवार काे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के आईटीआई भांसी में युवाओं को जागरूक किया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष राहुल असरानी ने कार्यक्रम में युवाओं को मतदान का महत्व बताया। राहुल असरानी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने पात्र युवाओं से समय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, शिक्षक और भाजयुमो पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे