Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अमलापुरम, 10 जनवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के डॉ. अंबेडकर कोनसीमा जिले के मलिकिपुरम मंडल अंतर्गत इरुसुमंडलम गांव में ओएनजीसी के एक कुएं में लगी भीषण आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया है। आग बुझने के बाद इलाके में राहत का माहौल है।
ओएनजीसी के अनुसार, आग की तीव्रता कम करने के लिए पानी की बौछार (वॉटर कर्टेन) का उपयोग किया गया। साथ ही गैस के दबाव में कमी आने से स्थिति नियंत्रित हो सकी। ओएनजीसी अधिकारियों ने बताया कि आग बुझने के बाद जले हुए मलबे को भी हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को इरुसुमंडलम स्थित ओएनजीसी के सहज वायु कुआं नंबर-5 में ड्रिलिंग के दौरान अचानक गैस का रिसाव हुआ, जिससे बड़ा ब्लोआउट ( एक साथ ज्यादा गैस निकलना) हो गया। इसके बाद गैस में आग लग गई और करीब 100 मीटर ऊंची लपटें उठने लगीं। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के दो गांवों के सैकड़ों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और ओएनजीसी की तकनीकी टीम मौके पर लगातार निगरानी कर रही है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव