Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने स्कूली वाहनों पर सख्ती बढ़ा दी है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी स्कूल बसों का भौतिक सत्यापन 18 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान निर्धारित स्थान और समय पर अनुपस्थित रहने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी ने आज शनिवार को बताया कि, 18 जनवरी को विकासखंड कुसमी, शंकरगढ़ एवं राजपुर क्षेत्र के समस्त स्कूली वाहनों का भौतिक सत्यापन साईं स्टेडियम, शंकरगढ़ में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। वहीं उसी दिन विकासखंड वाड्रफनगर के स्कूली वाहनों का सत्यापन हाईस्कूल ग्राउंड, वाड्रफनगर में किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विकासखंड रामानुजगंज एवं बलरामपुर के समस्त स्कूली वाहनों का भौतिक सत्यापन बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, रामानुजगंज में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
परिवहन विभाग ने सभी स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर अपने समस्त वाहनों के साथ उपस्थित हों और वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पंजीयन पुस्तिका, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं परमिट साथ लेकर आएं। निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित न होने की स्थिति में संबंधित वाहनों के परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम विद्यार्थियों के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय