Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के पटुआहा स्थित महिंद्रा शोरूम के पास एक माल लदी मैजिक वैन हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि चलते वाहन का अचानक टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया,जिस कारण वैन पर लदा सभी समान गिरकर बिखर गया। बिखरे सामा काे स्थानीय लोगों के सहयोग से एकत्रित किया गया।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई,लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई।वाहन चालक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। बाद में वाहन को सड़क किनारे हटाकर यातायात को सुगम बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार