Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम क्षेत्र से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड सहित इस खेप की बरामदगी की गई।
उन्होंने बताया कि सीमा पार से ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात घगवाल के पलोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी दल को एक नाले के किनारे पीले टेप में लिपटा पैकेट मिला जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से खोला गया जिससे हथियार बरामद हुए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह