Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 10 जनवरी (हि.स.)। जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लंबे संघर्ष के बाद फ़ोर जी ई-पास मशीन को दी जा रही है। शनिवार से इसका वितरण शुरू कर दिया गया। पलामू समाहरणालय परिसर में जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर मेदिनी नगर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस डीलरों के बीच ई-पास मशीन का वितरण किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्को ने शहरी क्षेत्र के 89, जबकि सदर प्रखंड क्षेत्र के 95 पीडीएस डीलरों के बीच ई पास मशीन का वितरण किया।
मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि लंबे समय से टू जी ई पास मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। नेटवर्क की समस्या हमेशा रहती थी और खाद्यान्न का वितरण करने में परेशानी आती थी। इसे देखते हुए फोर जी ई पास मशीन का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अब वितरण व्यवस्था प्रभावी तरीके से होगी।
कार्यक्रम के क्रम में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र पांडे ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बुके देखकर स्वागत किया और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 4जी ई-पॉस मशीन के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। आज उनके प्रयास का प्रतिफल मिला है। खाद्यान्न वितरण में सहूलियत होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार