Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। गिरवी रखे गए सोने को छुड़वाने के नाम पर 18 लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में इकनॉमिक सेल फतेहाबाद ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को इकनॉमिक सेल फतेहाबाद प्रभारी निरिक्षक संदीप ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने राजू सोनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहाबाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि वह हर्ष ज्वैलर्स, सोनी मार्केट फतेहाबाद का संचालक हैं। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी बंसी लाल पुत्र मांगे राम निवासी गांव बड़ोपल ने आईआईएफएल फाइनेंस में गिरवी सोना छुड़ाने के बहाने उनसे अलग-अलग माध्यमों से 18 लाख 75 हजार रुपये हड़प लिए और सोना लेकर फरार हो गया। शिकायत पर थाना शहर फतेहाबाद में 22 नवंबर 2025 को धारा 316(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। जांच के दौरान मुख्य आरोपी बंसी लाल उपरोक्त को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने अजय कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी धांगड़ तथा अनूप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी माजरा हाल जवाहर चौक फतेहाबाद को भी गिरफ्तार किया है। इकनॉमिक सेल फतेहाबाद प्रभारी सन्दीप ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, ठगी गई राशि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं तथा अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा