Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। शहर के पटेल नगर निवासी डॉ. पुनीत इंदौरा को केन्द्रीय
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से हरियाणा राज्य दिशा निगरानी कमेटी का मैंबर नियुक्त
किया है। इस कमेटी के चेयरमैन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं। डॉ. इंदौरा दिशा केंद्रों
की विजिलेंस मॉनिटरिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश स्तरीय बैठकों में भाग
लेंगे और दिशा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी मॉनिटरिंग में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
डॉ. पुनीत इंदौरा ने शनिवार काे अपनी नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए ग्रामीण विकास, कृषि
एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान, केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख चिराग पासवान,
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं पार्टी के अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण विकास में अहम योगदान की रहेगी। सरकार की
योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए वे पूर्ण प्रयासरत्त रहेंगे।
डॉ. पुनीत इंदौरा की नियुक्ति से उनके पैतृक गांव ढाणी मिरदाद एवं हिसार क्षेत्र में
खुशी का माहौल है। ज्ञात रहे कि डॉ. पुनीत इंदौरा लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष
हैं। डॉ. पुनीत इंदौरा एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया हरियाणा के चेयरमैन रह चुके
हैं तथा वे सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड भारत के चेयरमैन भी हैं। वे फूड
कारपोरेशन ऑफ इंडिया की सलाहकार समिति का सदस्य भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर