अनूपपुर: मुख्यमंत्री ने जिले के 57 हितग्राहियों के खातों में किया अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण
अनूपपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत प्रदेश के 7 हजार 953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। ज
एनआईसी कक्ष में मुख्‍यमंत्री को सुनती जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह व अन्‍य


हितग्राही को प्रतीक स्वरूप अनुग्रह सहायता राशि का प्रमाण पत्र  सौंपती हुई जिला पंचायत अध्‍यक्ष


अनूपपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत प्रदेश के 7 हजार 953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। जिसमें अनूपपुर जिले के 57 हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत मप्र के अनूपपुर जिले के 57 हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। जिले में योजनांतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 8 हितग्राहियों को 4-4 लाख रुपये तथा सामान्य मृत्यु होने पर 49 हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के परिजनों को दी जा रही अनुग्रह सहायता राशि का सदुपयोग करने और जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, श्रम पदाधिकारी अनुव्रत देव द्विवेदी सहित मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम में हितग्राही ऊषा चौधरी एवं वैष्णवी पटेल को प्रतीक स्वरूप अनुग्रह सहायता राशि के प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला