तृणमूल के अंदरूनी कलह पर सिद्दिकुल्ला चौधरी का हमला, बोले– ‘जुल्म करोगे तो जनता उखाड़ फेंकेगी’
कोलकाता, 9 सितम्बर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में इन दिनों अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेता और मन्तेश्वर पंचायत समिति के अध्य
सिद्दीकुल्लाह चौधरी


कोलकाता, 9 सितम्बर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में इन दिनों अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेता और मन्तेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष अहमद हुसैन शेख पर सीधा हमला बोला। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने जुल्म किया तो जनता उसे उखाड़ फेंकेगी।

सिद्दिकुल्ला चौधरी ने कहा, “सिद्दिकुल्ला चौधरी को अगर मारोगे तो हजारों सिद्दिकुल्ला पैदा होंगे। जिस तरह जनता ने सीपीएम को सत्ता से बाहर किया, उसी तरह किसी एक नेता को हटाने में देर नहीं लगेगी।”

करीब दो महीने पहले कालना के कुसुमग्राम इलाके में सिद्दिकुल्ला चौधरी की गाड़ी पर हमला हुआ था। उस दौरान उनके समर्थकों पर भी हमला किया गया था। इस मामले में कई तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को मालडांगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री ने उसी घटना को लेकर फिर से आवाज उठाई।

उन्होंने मन्तेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष अहमद हुसैन शेख को निशाना बनाते हुए कहा, “पार्टी के साथ जुल्मबाजी करोगे तो जनता खुद तुम्हें हटा देगी। अगर खुद को काबू में नहीं रखोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा। पार्टी को मंत्री की सलाह की जरूरत नहीं पड़ेगी, पार्टी खुद ही गलत काम करने वालों के हाथ-पांव तोड़कर बाहर कर देगी।”

सिद्दिकुल्ला ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नेता धमकाता है तो तुरंत फोन करके इसकी जानकारी दें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मैं देखना चाहता हूं कि कौन इतना बड़ा लाटसाहब बन गया है, जो कार्यकर्ताओं को डरा रहा है। पार्टी में कोई भी व्यक्ति बड़े से बड़ा नेता क्यों न हो, वह अनुशासन से ऊपर नहीं है।”

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर