हिंदूस्तान पेट्रोलियम गैस के गोदाम से 160 एलपीजी सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
जबलपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के कटंगी थाना की पुलिस चौकी बेलखाडू क्षेत्र स्थित हिंदूस्तान पेट्रोलियम गैस के गोदाम से एलपीजी से भरे 120 और 40 खाली सिलेंडर चोरी करने वाले सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों की निशा
हिंदूस्तान पेट्रोलियम गैस के गोदाम से 160 एलपीजी सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार


जबलपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के कटंगी थाना की पुलिस चौकी बेलखाडू क्षेत्र स्थित हिंदूस्तान पेट्रोलियम गैस के गोदाम से एलपीजी से भरे 120 और 40 खाली सिलेंडर चोरी करने वाले सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 60 गैस सिलेंडर, नगदी और चोरी में उपयोग किए गए 2 वाहन जब्‍त्त किए गए हैं। पुलिस दल अन्य फरार दो आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कार से रैकी करते थे और मौका मिलते चोरी करके माल पिकअप से ढो लेते थे।

मंगलवार को कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर बेलखाड़ू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी करने के मामले में छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि 8 मई 2025 को एचपी गैस गोदाम के प्रभारी रामराज घुर्रक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गोदाम से अज्ञात चोरों ने 160 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए है। पुसिल ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्राथमिक जांच में पाया कि गोदाम के पास किसी छोटे वाहन के टायरों के निशान हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेलखाडू चौकी और कटंगी थाना की पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई।

पुलिस ने इस गिरोह के 7 शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे संतोष यादव,साहिल बर्मनदीपक साहू,राहुल चौधरी,नरेंद्र रजक,सोनू कुशवाहा और मोनू कुशवाहा को पकड़ा है। चोरों ने गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी करने स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रूपए नगद,रसोई गैस के भरे 60 सिलेंडर सहित लग्जरी कार और पिकअप वाहन जब्त किया। गोदाम से चोरी हुए 160 सिलेंडरों में अभी 100 सिलेंडर मिसिंग हैं जिनकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों ने कुछ सिलेंडर आमजन को बेचना भी बताया है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक