एक्टर एजाज खान के खिलाफ इंदौर में एफआईआर, गैंगस्टर की मौत के बाद बनाई थी भड़काऊ रील
भोपाल, 09 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एक भड़काऊ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद क
एक्टर एजाज खान


भोपाल, 09 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एक भड़काऊ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने इसे गंभीर मानते हुए कार्रवाई की थी। इसे लेकर मंगलवार शाम एजाज खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद उसे सांप्रदायिक रूप देने के मामले में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर की गई है। एजाज खान ने एक वीडियो में सलमान के लिए कहा था कि वह वर्ग विशेष का था, इसलिए पुलिस ने उसे मार दिया, जबकि इस मामले में सलमान के एनकाउंटर जैसे किसी भी तरह के साक्ष्य मौके पर नहीं मिले थे।

सोशल मीडिया पर सलमान लाला को लेकर और भी कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भड़काऊ पोस्ट थीं। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने करीब 35 अकाउंट को लिस्टेड किया था। आने वाले समय में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया।

दरअसल, नया बसेरा में रहने वाले बदमाश सलमान लाला की 31 अगस्त रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका पूरा परिवार अपराधी है। सभी पर अवैध शराब के साथ हत्या, चाकूबाजी और लूटमार के केस दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम जब इनके पीछे लगी तो सलमान बचने के लिए भागा और सड़क किनारे तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर