Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 09 सितंबर (हि.स.)। पंजाब केसरी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्राचार्या डॉ. संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है, यह अनेक जीवन बचा सकता है। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजे के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम एवं सचिव डॉ. रजनीश गौतम ने भी छात्रों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और उन्हें समाजसेवा के ऐसे नेक कार्यों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा