गुनाः 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुए बॉक्सिंग के 21 मुकाबले
गुना, 09 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना में स्थानीय खेल नोडल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह और जोश से सराबोर रहा। प्रतियोगिता में मंगलवार को विभिन्न आय
69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता


गुना, 09 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना में स्थानीय खेल नोडल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह और जोश से सराबोर रहा। प्रतियोगिता में मंगलवार को विभिन्न आयु वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें बॉक्सिंग– 14वर्ष बालक वर्ग की क्वार्टर फाइनल बाउट्स में कुल 21मैच हुए। 28-30 किलो वर्ग में उज्जैन के अनुज ने जनजाति विभाग के मेहभान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि 30-32 किलो वर्ग में ग्वालियर के आनंद ने इंदौर के अनुष को परास्त किया। 30-34किलो वर्ग में ग्वालियर के मिराज ने रीवा के हिमांशु को हराया। बॉक्सिंग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे

आज के परिणामः

जूडो–बालिका (14वर्ष, 23किलो वर्ग) : उज्जैन की रिया धाकड़ प्रथम,ग्वालियर की रेनुका पटेलिया द्वितीय,भोपाल की इशिका साहू तथा आयुषी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।बालिका (14वर्ष, 27किलो वर्ग) : भोपाल की महक पाठकर प्रथम,ग्वालियर की कृतिका पटेलिया द्वितीय,जबलपुर की इर्तिका कश्यप और रेनुका उइके तृतीय स्थान पर रहीं।बालिका (14वर्ष, 32किलो वर्ग) : जबलपुर की छवि रजक प्रथम,ग्वालियर की शिवानी भिलाला द्वितीय,आदिमजाति की सेजल मशकोले तथा इंदौर की आराध्या सोलंकी तृतीय स्थान पर रहीं।बालिका (17वर्ष, 40किलो वर्ग) : भोपाल की एंजिल महावर प्रथम,ग्वालियर की भूमिका द्वितीय,जबलपुर की जिया गौर तथा जनजाति विभाग की विजेता लेलुकट तृतीय स्थान पर रहीं।बालक (14वर्ष, 25किलो वर्ग) : भोपाल के सोहम पाटीदार प्रथम,ग्वालियर के हर्षित द्वितीय,इंदौर के कियाँश तथा नर्मदापुरम के विनय तृतीय स्थान पर रहे।बालक (14वर्ष, 30किलो वर्ग) : भोपाल के ताहिय प्रथम,जनजाति विभाग के सुमित द्वितीय,ग्वालियर के सूरज गौर तथा उज्जैन के चेतन तृतीय स्थान पर रहे।बालक (14वर्ष, 35किलो वर्ग) : ग्वालियर के अरमान खां प्रथम,उज्जैन के माहिन द्वितीय,रीवा के अंश वर्मा तथा भोपाल के अयांश तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के दौरान जूडो की सेरेमनी कराई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आज के मुकाबलों में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों ने खेल भावना और उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन का परिचय दिया। प्रतियोगिता की व्यवस्थाएं एवं संचालन में आज के मैचों में संभागीय प्रतिनिधियों में रीवा से नरेन्द्र सोनी,भोपाल से संजय बाबर,नर्मदापुरम् से गोनवी गवान्डे,ग्वालियर से सुगर सिंह अटारिया,उज्जैन से भरत सिंह कुमावत,जनजातीय विभाग से कैलाश बराठे,सागर से राजेश राजपूत,इन्दौर से अनिल गुप्ता तथा जबलपुर से राकेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

प्रतियोगिता संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल,प्राचार्यएक्‍सीलेंस एच.एन. जाटव,प्राचार्य बालक क्रमांक-2समर सिंह राठौर,प्रतियोगिता फील्ड ऑफिसर डी.एस. धुर्वे,सुनील शर्मा,महबूब खान,भारत सिंह खुमाबत,भगवान दास सहित जूडो के ऑफिशियल भरत पनसोडिया,अभय भाटी,अंकित देशमुख,ऋषभ पुरोहित,नरेन्द्र ददोरिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कल तीसरे दिन और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर