Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 08 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला के अंतर्गत पुलिस थाना सुंदरनगर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान दिल्ली के युवाओं एक लड़के और लड़की से 249 ग्राम चरस बरामद हुई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस के नाके के दौरान कार नंबर डीएल 7 सीक्यू 3551 की तलाशी के दौरान समर्थ हटोज पुत्र मनोज हटोज निवासी डी-14 दयानंद ब्लाॅक नजद रिलायंस फ्रैश शक्करपुर, गांधीनगर पूर्व दिल्ली तथा वंशिका पुत्री राज कुमार गांधी-नगर पूर्व दिल्ली से 249 ग्राम चरस बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सुंदरनगर में एनडी एंड पीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें मंगलवार न्यायालय में प्रस्तुत करवाया जाएगा । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा